सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

स्वास्थ्य बीमा योजना का स्टेटस जानना
 राशन बिना कार्ड वालों को चिरंजीवी योजना का लाभ मिलेगा क्या?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के अंतर्गत औपचारिक बीमारियां
If anybody registered on this चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना scheme wants to withdraw his name how it can be done
राशन डीलरों को चिरंजीवी निशुल्क हेल्थ योजना वाली श्रेणी में रखा क्या?
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में संशोधन कैसे हो सकता है?


 covid-19 Register or SignIn for Vaccination👉👉 click here

 

चिरंजीवी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना 

मजदूर दिवस से पूरे भारत के हर परिवार को मिलेगा 

5 लाख 

चिरंजीवी मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना

 

का निः शुल्क स्वास्थ्य बीमा

चिरंजीवी

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

3500 करोड़

का प्रीमियम राज्य सरकार द्वारा वहन

योजना की विशेषताएं


राज्य के 765 सरकारी और 330 से अधिक संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर 5 लाख रुपये तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा

भर्ती के 5 दिन पूर्व और डिस्चार्ज के बाद 15 दिन तक का चिकित्सा व्यय शामिल। अस्पताल में भर्ती होने पर ही लाभार्थी ले सकेंगे निःशुल्क उपचार का लाभ।

हार्ट, कैंसर, किडनी, डायलिसिस और कोविड-19 जैसी गंभीर बीमारियों सहित 1576 प्रकार के पैकेज और प्रोसीजर उपलब्ध


राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना-2011 के लाभार्थियों को रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। उन्हें पूर्व की भांति योजना का लाभ मिलता रहेगा।

जिन्होंने 30 अप्रैल 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है उनको योजना का लाभ आज 1 मई 2021 से प्रारम्भ

31 मई 2021 तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले परिवारों को रजिस्ट्रेशन की दिनांक से लाभ तथा इसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाने पर 1 अगस्त 2021 से लाभ मिलेगा

ई-मित्र केन्द्र पर निःशुल्क पंजीकरण योजना के लिए परिवार का आकार एवं आय की सीमा नहीं है

सरकारी कार्मिकों को इस योजना से जुड़ने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि केन्द्र सरकार की CGHS की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा RGHS लागू की जा रही है

लाभार्थियों की संख्या और सुविधाओं के वृहद आकार के साथ यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज लागू करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य है

इलाज के लिये अस्पताल जाते समय अपना जनआधार कार्ड / जनआधार पंजीयन रसीद / चिरंजीवी बीमा पॉलिसी प्रमाण पत्र अवश्य साथ लेकर जायें 

* राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के लाभार्थी, लघु एवं सीमान्त कृषक, संविदाकर्मी एवं गत वर्ष कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान राज्य सरकार से प्राप्त करने वाले निराश्रित व असहाय परिवारों के प्रीमियम की राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उपरोक्त श्रेणियों को छोड़कर शेष सभी परिवार 850 रुपये वार्षिक प्रीमियम जमा करवाकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।*

 

  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 

के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे ये ब्लू लाइन को खोले

👉👉👉👉👉click here  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजनाclick here👈👈👈👈👈

 

राजस्थान राज्य  के सभी निवासियों को स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) का लाभ देने के लिये  मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, 1 मई 2021 से शुरू की जा रही है।  इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण (registration) करवाने हेतु निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करे। 

 click here

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना मे स्वयं के द्वारा पंजीयन कराने हेतु प्रक्रिया 

chlick here

 

मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्व चिकित्सालयो की सूची एवं इलाज के पैकेज देखने हेतु  निम्न लिंक पर क्लिक करे |

Click Here for Hospitals List  

Click Here for Packages List

 

 

More link 

सीरियल क्रॉप्स Organic farming,

 SEEDS TREATMEANT METHODS (बीज उपचार के तरीके ) TNAU इंडिया

चने की उपज में वर्दी व कमी के कारण ?|| Uniform in gram yield 

सरसों की नई किस्म से ह्रदय रोग नही होगा | The new variety of mustard will not cause heart disease. 

WHEAT( गेहू )  

#Toxisity ( जहर ) फसलो में इनका नही करे उपयोग 

FARMER SAFETY TIPS ( किसानों के लिए सुरक्षा उपाय )

#Whats Eating My Plant


wheat crop full cultivation गेहूँ की खेती


बीज उपचार seed treatment

Paddy leaf blast Diseases

SYNTHETICS

PESTICIDES

NUTRIENTS & FERTILIZERS

HERBICIDES & WEEDICIDES

FUNGICIDES

chemical combination

maize organic pro,

बीज उपचार seed treatmeant सोयाबीन

सोयाबीन soyabean

भारत में चावल की खेती के विभिन्न तरीके

How to Grow Button Mushroom in India- Indian Method to cultivate Mushrooms.


Organic farming information in hindi जैविक खेती की जानकारी|


#100% pure organic food center

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WHEAT( गेहू )

गेहू गेहू व जों  रबी की  फसले है इस कारण इन  दोनों फसलो में उगने वाला खरपतवार भी समान प्रकार का ही उगता है इन के खरपतवार को जड से खत्म नही किया जा सकता है इन फसलो में उगने वाले खरपतवार इस प्रकार है  खेत की जुताई जब खरीफ की फसल की कटाई हो जाती है तो खेत में पड़े अवशेष को जलाये नही व उस अवशेष को खेत में है ही कल्टीवेटर से खेत में मिला दे | इससे खेत में मर्दा की उर्वरक की मात्रा बढ जाती है | खेत की  जुताई 2-3 बार जरुर करे | गेहू की मुख्ये किस्मे 1482,LOK1,4037,4042,DBW303, WH 1270, PBW 723 & सिंचित व देर से बुवाई के लिए DBW173, DBW71, PBW 771, WH 1124,DBW 90 व HD3059 की बुवाई कर सकते हैं। जबकि अधिक देरी से बुवाई के लिए HD 3298  उर्वरक की मात्रा   DAP------ 17 से 20 किलो/बीघा                                 👈 seed treatmeant सोयाबीन यूरिया------25 से 35 किलो/बीघा                                                     👈 जैविक खेती की जानकारी| बुवाई व बीज दर खाली खेत में जुताई के बाद एक बार पिलवा कर 8 से 10 दिन का भथर आने तक छोड़ दे इस से बीज को उगने में आसानी होगी |बीज को खेत में डालने से

कृषि में बायो प्रोधोगिकी की भूमिका Role of bio-technology in agriculture )Organic farming information in hindi जैविक खेती की जानकारी| (सुपर गेहू (Super wheat),Transgenic plants,Bt. Cotton,Golden rice,Hybrid Rice,डॉ. एम. एस स्वामीनाथन,)

  1. सुपर गेहू (Super wheat) - गैहू अनुसंधान निदेशालय (WDR) करनाल, हरियाणा द्वारा गेहूँ की किस्मों में 15 से 20 प्रतिशत उपज में बढ़ोत्तरी लाई गई जिसे सुपर नाम दिया गया। 2. ट्रांसजैनिक पादप (Transgenic plants) - पौधों की आनुवांशिक संरचना अर्थात जीन में बदलाव लाने को आनुवांशिक रूपान्तरित पादप कहते हैं परम्परागत पौधों की किस्मों में एक और एक से अधिक अतिरिक्त जीन जो मनुष्य के लिए लाभदायक हो जैव प्रौद्योगिकी द्वारा कृत्रिम रूप से पौधों में डाली जाती है। जैसे बीटी कपास, बीटी बैंगन, बीटी तम्बाकू, बीटी मक्का, रूपान्तरित सोयाबीन, रूपान्तरित सरसों एवं सुनहरा धान विश्व की पहली ट्रांसजैनिक फसल तम्बाकु (1987) थी। विश्व में ट्रांसजैनिक फसल उगाने में USA का प्रथम स्थान (44%) है बाद में ब्राजील (25%), अर्जेन्टीना (15%), भारत का चौथा स्थान है (7%) एंव चीन का छंटवा स्थान (2%) है। विश्व में ट्रांसजैनिक फसल उत्पादन में सोयाबीन का प्रथम स्थान (50%) है इसके बाद मक्का (23%) एवं कपास (14%) का क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान है। विश्व में ट्रांसजैनिक फसलों का उत्पादन सबसे अधिक शाकनाशी रोधी जीनों (Her

लहसुन प्राकृतिक खेती के तरीकों में Garlic की खेती,किस्मों,मौसम,बीज और बीजाई,बीज उपचार,उर्वरक,लहसुन विकास नियामक,सिंचाई,रोपण के बाद खेती के तरीके,कीड़े,रोगों,मृदा जनित रोग,लहसुन की रबर प्रकृति, कटाई, पैदावार

  garlic लहसुन प्राकृतिक खेती के तरीकों में Garlic की खेती किस्मों मेट्टुपालयम प्रकार (100 दिन) ऊटी 1 (130 दिन)   मौसम कर्पोकम: (अप्रैल - मई) कट्टीपोकम: (अक्टूबर - नवंबर)   पानी फिल्टर सुविधा के साथ गाद मिट्टी दोमट मिट्टी खेती के लिए उपयुक्त है। ठंड का मौसम खेती के लिए पर्याप्त है।   बीज और बीजाई: जमीन की जुताई करने के लिए। बार्स को 15 सेमी जगह तैयार किया जा सकता है। रोपण 7.5 सेमी स्थान पर किया जाना चाहिए। बीज दर: 1750 किग्रा / हे   बीज उपचार: लहसुन के बीज को 1% को 3% पंचगव्य, टकाकव्या, 4% स्यूडोमोनस फ्लोरसेंस, 4% ट्राइकोडर्मा विराइड, 4% अजोस्पिरिलम और 4% फॉस्फोबिया विलयन के साथ डुबोना चाहिए और फिर छाया में सुखाना चाहिए।   उर्वरक खेत में हरी खाद और एक प्रकार का पौधा तथा फूल आने के समय मिट्टी जुताई करनी चाहिए। पैमाने पर उतरने की तैयारी करते समय अच्छी तरह से विघटित खेत की खाद 50 टी / हेक्टेयर लगाई जा सकती है। भूमि तैयार करते समय जैविक रूप से विघटित खाद 5 टन / हेक्टेयर लगाई जा सकती है। पैमाने पर उतरने की तैयारी करते समय वर्मीकम्पोस्ट 5 टन / हे। 5 टन मशरूम खाद खाद को