सभी किसान भाइयो को मेरा नमस्कार आज की ये पोस्ट आप के सोयाबीन की उपज को लेकर लिखा रहा हु | आत: आप को पोस्ट पसंद आये तो लाइक जरुरु करे | सोयाबीन के अगेती बुवाई वाली फसल में ये समस्य अधिक देखने को मिलती है की सोयाबीन की फुल धारण करने की जो शक्ति होती है कमजोर होती है यही कारण होता है की उपज कम मिल पाती है इस समस्या का समाधान आज हम आप के लिए लेकर आये है तो सभी किशानो से मेरा निवेदन है की सभी किसान अपने खेत में पहला जो स्प्र्ये जो इल्ल्यो ( कीटो, अन्डो ,तितलियों ) के लिए करते है उस में अच्छा कीटनाशक प्रयोग करे | जेसे की अम्प्लिगो , CORAGEN,फेम ,आदि और इनके साथ बेहतर प्रकार का कोई भी शक्तिशाली एमिनो ऐसिड,केलिसियम, ज़ेब्रेलिक ऐसिड, या हाई पॉवर ,मिलाये ये सभी पोषक तत्व आप के सोयाबीन के पोधे में फुल धारण करने की शक्ति को बढ़ाते है व् फूलो की मात्रा पोधे में अधिक होने के कारण फुल अधिक दिनों तक फलियों में...
**"नेक्स्टमीफूड - किसानों के लिए भरोसेमंद साथी"** "nextmefood ब्लॉग खेती-किसानी से जुड़ी उपयोगी और सटीक जानकारी का खजाना है। यह ब्लॉग कृषि के महत्व और किसानों के जीवन में तकनीक की भूमिका पर आधारित है। यहाँ पर आप खेती, बीज, खाद, कीटनाशक, और फसल सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी पाएंगे।