सभी किसान भाइयो को मेरा नमस्कार में आज आप के लिए फिर एक बार धन ( चावल ) की कुछ किस्मो की जानकारी ले करआया हु | में आशा करता हु की आप सभी को मेरा ये ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगता है rice image आज हम आप को कुछ बाते बताने वाले है जो भुत खास है जेसे की भुत साडी कम्पनिया बाजार में धन के बीज को बेचती है परन्तु उन में से भुत से बीज नकल होते है ये भुत जरूरी है की की आप पेसे देते है तो आप को बीज उच्च व् अच्छा मिले जिससे आपकी उत्पादन और आय दोनों में बढ़ोतरी हो आज आप को बताते है भारत सरकार द्वारा जरी सरकारी किस्मे जो सभी किसान उपयोग करते है किते ये ख पाना मुस्क्ली है की आप करते है या नही क्यू की असली बीज में भुत फायदे होते है असली बीज के कुछ फायेदे *असली बीज की उगने की क्षमता अधिक होती है *असली बीज रोग प्रतिरोधक होते है *असली बीज में किट कम लगते है *असली बीज से बीज तेयार किया जा सकता है *असली बीज की भण्डारण क्षमता अधिक होती है *इनका बाजार मूल्य अधिक होता है धन की कुछ नई किस्मे इस प्रकार है...
**"नेक्स्टमीफूड - किसानों के लिए भरोसेमंद साथी"** "nextmefood ब्लॉग खेती-किसानी से जुड़ी उपयोगी और सटीक जानकारी का खजाना है। यह ब्लॉग कृषि के महत्व और किसानों के जीवन में तकनीक की भूमिका पर आधारित है। यहाँ पर आप खेती, बीज, खाद, कीटनाशक, और फसल सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी पाएंगे।