सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

90*1300

पौधों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं निमेटोड कीट, नीम से कर सकते हैं इसका समाधान,Nematode insects cause huge damage to plants, Neem can solve this problem.

*पौधों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं निमेटोड कीट, नीम से कर सकते हैं इसका समाधान❗❗*






*Nematode: निमेटोड जमीन के अंदर धागानुमा कीट होता है जो फसल,फल और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाता है,यह वर्षों तक जमीन के नीचे जीवित रह सकता है,नीम की खल्ली और तेल से इस कीट के प्रकोप को कम किया जा सकता है!*

*▪️फसलों में निमेटोड का का उपचार के लिए गर्मियों के मौसम में ही खेत की गहरी जुताई करनी चाहिए इसके बाद एक हफ्ते के लिए छोड़ देना चाहिए. बुवाई से पहले नीम खली 10 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से डाल कर फिर से जुताई करने के बाद ही खेत में फसलों की बुवाई करनी चाहिए!*

 *जैविक समाधान व पौध संरक्षण❗* 


*▪️निमेटोड को मिट्टी में रसायन छिड़क कर मारने का प्रयास महंगा ही नहीं बल्कि निष्प्रभावी भी होता है!*

*▪️निमेटोड और दीमक आदि कीड़ो को प्रभावी रूप से समाप्त करने के लिए नीमखाद पाउडर का इस्तेमाल ही जरूरी है, इसके लिए नीम खली का तेल युक्त होना आवश्यक है,नीम खाद नीम खली के इस्तेमाल से निमेटोड बनना रूक जाते है!*

*▪️नीमखाद के इस्तेमाल से उपज में 40 प्रतिशत तक की वृद्धि भी होती है और फूलो का ज्यादा बनना तथा फलो की संख्या भी बढती है तथा फल अधिक स्वादिस्ट और चमकदार बनते हैं. उनका आकार भी बड़ा होता है!*

_*Hi-tech Agriculture 🌾चैनल को Follow करे व पाये कृषि विभाग की नवीनतम जानकारी !*_ 
https://whatsapp.com/channel/0029Van3ZFSBFLgWzBoJof27

*धन्यवाद*....✍️
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

येल्लो मस्टर्ड (Yellow Mustard) की प्रमुख किस्में निम्नलिखित हैं: मुख्य रोग मुख्य कीट की पूरी

 येल्लो मस्टर्ड (Yellow Mustard) की प्रमुख किस्में निम्नलिखित हैं

ब्लैक ग्राम (Black Gram) की प्रमुख किस्में: किट रोग व् उपचार

 ब्लैक ग्राम (Black Gram) की प्रमुख किस्में: किट रोग व् उपचार 

फॉस्फोरस (p),के फसल में उपयोग,कार्य,मात्रा

 फॉस्फोरस (जिसे अक्सर कुछ संदर्भों में "फॉस्फोरस" के रूप में संदर्भित किया जाता है) पौधों के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, और यह उनकी वृद्धि और विकास में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पौधों के लिए फॉस्फोरस के कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं:

90*728