प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा करवाने की हुई शुरुवात अंतिम तिथि 31-12-2024 है।
झालावाड़ जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत मौसम रबी के लिए फसलवार बीमा प्रीमियम इस प्रकार हैँ ।
1.चना-1231.17/Hect.
2.सरसों-1553.64/Hect.
3.गेहूं -1311.55/Hect
4.धनिया-5322./16Hect
5.मेथी-3568.60/hect
6.मसूर-1260.45/hect
B मोसम आधारित फसल बीमा योजना के अंतर्गत फ़सल वार प्रिमियम निम्न प्रकार है।
1. बैंगन *4500/Hect
2. लहसुन *3621.27/Hect
3. आम *5600/Hect
4. टमाटर *3805.85/Hect
5. प्याज 4996.25/hect
6. अमरूद 3223.40/hect
7. फुलगोफी 6000/hect
इस योजना मे ऋणी व अऋणी किसान शामिल होने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2024 हैँ। जिन किसान भाइयों ने बैंक या सहकारी समितियों से कृषि ऋण ले रखा है उनका फसल बीमा बैंक अथवा सहकारी समिति द्वारा कर दिया जाता है।अऋणी किसान भाई अपने नजदीकि *Bank या CSC Center
पर अपनी फसल का बीमा 31 दिसम्बर 2024 तक इन दस्तावेजों के साथ करा सकते हैँ ।
A अपनी जमीन पर फसल बीमा करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़।
1.*आधार कार्ड
2.*बैंक पासबुक
3.*डिजिटल जमाबंदी
4.स्व प्रमाणित बुवाई प्रमाण पत्र खाता,खसरा,रकबा बोई हुई फसलवार
B*बटाईदार किसान के लिए आवश्यक दस्तावेज़
1.*आधार कार्ड
2.*बैंक पासबुक
3.*डिजिटल जमाबंदी
4.*स्व प्रमाणित बुवाई प्रमाण पत्र खाता,खसरा,रकबा व बोई हुई फ़सल वार।
5.*मूल निवासी प्रमाण- पत्र
6.*बटाईदार का शपथ- पत्र कम से कम 100 रूपय के स्टांप पेपर पर ।
धन्यवाद🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
thanks for visit our bloge