माईक्रो स्प्रिंकलर संयंत्र योजना राजस्थान सरकार द्वारा संचलित,Micro Sprinkler Plant Scheme run by Rajasthan Government
माईक्रो स्प्रिंकलर संयंत्र योजना राजस्थान सरकार द्वारा संचलित
माईक्रो स्प्रिंकलर |
माईक्रो स्प्रिंकलर संयंत्र
उद्देश्य
- पारम्परिक सिंचाई पद्धतियों द्वारा सिंचाई
जल उपयोग की 25-40 प्रतिषत
दक्षता को प्रभावी रूप से बढ़ाकर 70-75 प्रतिषत तक कर इसके कुषलतम उपयोग द्वारा
गुणवत्तापूर्ण उत्पादन में वृद्धि करना।
अनुदान
- सामान्य कृषकों को 70 प्रतिषत एवं लघु सीमान्त अ.जा/अ.ज.जा./महिला
कृषकों को 75 प्रतिषत
अनुदान देय है।
- अधिकतम 5 हैक्टेयर क्षेत्रफल तक अनुदान देय है।
पात्रता
- कृषक के पास कम से कम 0.2 हैक्टेयर सिंचित कृषि कार्य योग्य भूमि हो।
आवेदन प्रक्रिया
- राजकिसान पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन
ई-मित्र/स्वंय के कम्प्यूटर कर सकेगा।
- कृषक के पास आपूर्तिकर्ता चयन का अधिकार।
- आवश्यक दस्तावेज जमाबन्दी नकल (6 माह से अधिक पुराने नहीं हो), आधार कार्ड/जनाधार कार्ड, सिंचाई स्त्रोत प्रमाण पत्र, आपूर्तिकर्ता का कोटेशन।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
- संयंत्र का क्रय विभाग द्वारा पंजीकृत
निर्माता से निर्धारित मापदण्ड अनुसार किया जाना आवश्यक है।
- भौतिक सत्यापन में सही पाये जानें पर अनुदान
राशि कृषक को या कृषक की सहमति से आपूर्तिकर्ता निर्माता/डीलर के खाते में की
जाती है।
वैधता
- चालू वित्तीय वर्ष
note :- इस Blog में दिखाई गईफोटो व सुचना कॉपीराइट हो सकती है जिसे हमने कृषि विभागकी वेब साईट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ से लिया है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
thanks for visit our bloge