सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ad4

राजस्थान सरकार की ग्रीन हाऊस योजना,Green House Scheme of Rajasthan Government

 राजस्थान सरकार की  ग्रीन हाऊस योजना,Green House Scheme of Rajasthan Government

ग्रीन हाऊस

ग्रीन हाऊस

उद्देश्य

  • कृषि जलवायुवीय कारक तापक्रम आर्द्रता व सूर्य के प्रकाश को नियंत्रित करके सब्जियों, फुलों वा फलो आदि उधानिकी फसलो की खेती कर अधिक आमदनी अर्जित करने हेतू।

अनुदान

  • निर्धारित इकाई लागत या विभाग द्वारा अनुमोदित फर्मस की दरों में से जो भी कम होने पर अधिकतम 4000 वर्गमीटर क्षेत्र के लिए सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कृषकों को 70 प्रतिशत अनुदान देय है। इसके अतिरिक्त अधिसूचित जनजाति क्षेत्र के कृषकों के साथ-साथ प्रदेश के समस्त लघु, सीमान्त श्रेणी के कृषकों को 25 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान देय है।

पात्रता

  • आवेदक के पास कृषि योग्य भू-स्वामित्व एवं सिंचाई स्त्रोत होना आवश्यक है।

आवेदन प्रक्रिया

  • ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन कर सकेगा।
  • आवश्यक दस्तावेज जमाबन्दी नकल (6 माह से अधिक पुरानी नहीं हो), आधार कार्ड / जनाधार कार्ड, मिटृटी व पानी की जाॅच रिपोर्ट ,अनुमोदित फर्म का कोटेशन, सिंचाई स्त्रोत का प्रमाण तथा लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति कृषकों को अनुदान हेतु संबधिंत प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।

अन्य महत्वपूर्ण बिंदु

  • ग्रीन हाऊस का निर्माण उद्यान विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति/ कार्यादेश जारी किये जानें के बाद ही प्रारम्भ किया जा सकेगा।
  • निर्माण उपरान्त गठित कमेटी द्वारा सत्यापन किया जायेगा ।
  • कृषक द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने से 30 दिवस अथवा वित्तीय वर्ष का अन्तिम कार्य दिवस (31 मार्च) जो भी पहले होगा, तक शपथ पत्र, त्रि-पार्टी अनुबंध पत्र एवं कृषक हिस्सा राशि कार्यालय में जमा कराना होगा।
  • अनुदान राशि का भुगतान सीधे कृषक के बैंक खाते में या कृषक की लिखित सहमति के आधार पर निर्माता फर्म को।

वैधता

  • चालू वित्तीय वर्ष

note :- इस Blog में दिखाई गईफोटो व सुचना कॉपीराइट हो सकती है जिसे हमने कृषि विभागकी वेब साईट https://rajkisan.rajasthan.gov.in/ से लिया है


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हरी मटर के उपयोग,बुवाई की तैयारी,बुवाई का तरीका,सिंचाई और खाद प्रबंधन,कीट और रोग नियंत्रण

*हरी मटर प्रोटीन, फाइबर, विटामिन C, K और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एक पोषक तत्वों का खजाना है। यह न केवल इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती है, बल्कि पाचन को सुधारने और दिल को मजबूत बनाए रखने में भी सहायक है। कम कैलोरी और हाई फाइबर की वजह से यह वजन को नियंत्रित रखने के लिए आदर्श विकल्प है!*

माईक्रो स्प्रिंकलर संयंत्र योजना राजस्थान सरकार द्वारा संचलित,Micro Sprinkler Plant Scheme run by Rajasthan Government

 माईक्रो स्प्रिंकलर संयंत्र योजना राजस्थान सरकार द्वारा संचलित 

मक्का एक लाभ कई है, 29 नवंबर को मक्का दिवस.

*मक्का एक फायदे अनेक, किसानों से लेकर पर्यावरण तक, मक्का सभी के लिए लाभकारी है,आज 29 नवम्बर को मक्का दिवस के अवसर पर पढ़ें और जानें कैसे मक्का से हो रही है हर किसी की उन्नति!*

ad01