सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

महामारी रेड अलर्ट - जन अनुशासन

 महामारी रेड अलर्ट - जन अनुशासन


लॉडाउन अपील

I register for COVID-19 vaccination? You can log into ..

Self Registration1       कोरोना - 19 के लिएसामने वाले लिंक या यहा क्लिक करे      click here

Verify a vaccination certificate

Co-WIN - UMANG

पहला चरण     


दूसरा चरण

तीसरा चरण
चोथा चरण

पाचवा चरण


6" प्रिय प्रदेशवासियों,

आप ने लॉकडाउन की पालना शुरू कर दी है।

राज्य में कोरोना संक्रमण फिर निरंतर गहराता जा रहा है। शहरों के साथ-साथ गांवों और युवाओं में भी तेजी से फैल रहा है। पहली लहर के मुकाबले इस दूसरी घातक लहर में मौतें भी ज्यादा हो रही है। संक्रमण के बाद शहर तक इलाज के लिए पहुंचते-पहुंचते लोगों की मौत हो रही है।

राज्य सरकार प्रदेशवासियों की जीवन रक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए वित्तीय संसाधनों की भी कोई कमी नहीं रखी जा रही है, लेकिन कोरोना का संक्रमण जिस गति से फैल रहा है, उसे देखते हुए यह बेहद जरूरी है कि जनता इसके प्रसार को रोकने के लिए स्व अनुशासन में रहे और महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन की पूरी तरह पालना करें, अन्यथा हम कितने ही संसाधन जुटा लें, हमारे सभी प्रयास कम पड़ते चले जाएंगे।

संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए ही हमने प्रदेशभर में 3 मई से 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है। लॉकडाउन के दौरान विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति 31 मई तक नहीं दी गई है। आखातीज पर विवाह का शुभ अबूझ सावा होता है। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए ि समारोह को 31 मई, 2021 तक स्थगित किए जाने की सलाह दी गई है। अति आवश्यक होने पर विवाह घर पर ही अथवा कोर्ट मैरिज के रूप में ही करने की अनुमति होगी, जिसमें केवल 11 व्यक्ति ही अनुमत होंगे। जिसकी सूचना वेबपोर्टल covidinfo.rajasthan.gov.in पर देनी होगी।

विवाह में बैण्ड-बाजे, हलवाई, टैन्ट या इस प्रकार के अन्य किसी भी व्यक्ति के सम्मिलित होने की अनुमति नहीं है। शादी के लिए टैन्ट हाउस एवं हलवाई से संबंधित किसी भी प्रकार के सामान की होम डिलीवरी भी नहीं की जा सकेगी। मैरिज गार्डन, मैरिज हॉल एवं होटल परिसर शादी समारोह के लिए बंद रहेंगे। किसी भी प्रकार के सामूहिक भोज की अनुमति नहीं होगी।

मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि बड़ी संख्या में लोगों ने स्व विवेक से निर्णय कर शादियां स्थगित की हैं, मेरी आपसे विनम्र अपील है कि अन्य लोग भी इस पहल में भागीदार बनकर कोविड की चुनौती से लड़ने में राज्य सरकार का सहयोग करें। लॉकडाउन की इस अवधि अंतर्गत ईद का मुबारक पर्व भी आ रहा है। अतः ईद के मुबारक मौके पर अकीदतमंद जन अनुशासन का परिचय देकर घर पर ही अपने परिवारजन के साथ खुशियां मनाएं। साथ ही मेरा आप सबसे यह भी आग्रह है कि कोविड के दौर में सभी धर्म के लोग धार्मिक रीति-रिवाजों, त्यौहार, उत्सव आदि के कार्यक्रमों को घर पर ही रहकर मनाएं। कोई भी व्यक्ति धार्मिक स्थलों पर नहीं जाए, घर से ही पूजा, इबादत एवं प्रार्थना करें ताकि संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके। हमारे समन्वित प्रयासों से ही हम कोरोना की इस कठिन जंग को जीतने में कामयाब हो सकेंगे।

आपके सहयोग और विश्वास की अपेक्षा के साथ 29

"निज पर शासन, फिर अनुशासन'

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

येल्लो मस्टर्ड (Yellow Mustard) की प्रमुख किस्में निम्नलिखित हैं: मुख्य रोग मुख्य कीट की पूरी

 येल्लो मस्टर्ड (Yellow Mustard) की प्रमुख किस्में निम्नलिखित हैं

penoxsulam 2.67 use in hindi, उपयोग की विधि, पेनॉक्ससलम 2.67% के उपयोग के लाभ.

  पेनॉक्ससलम 2.67% उपयोग: एक प्रभावी खरपतवार नाशी   पेनॉक्ससलम 2.67% उपयोग: एक प्रभावी खरपतवार नाशी पेनॉक्ससलम 2.67% एक चयनात्मक (Selective) खरपतवार नाशी है, जिसका उपयोग मुख्यतः धान की फसल में चौड़ी पत्तियों वाले और घास वर्गीय खरपतवारों को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। यह फसल के शुरुआती विकास के दौरान खरपतवारों को खत्म करने में अत्यंत प्रभावी है। पेनॉक्ससलम 2.67% के उपयोग के लाभ चयनात्मक नियंत्रण यह केवल खरपतवारों को नष्ट करता है और मुख्य फसल (धान) को नुकसान नहीं पहुंचाता। लंबे समय तक प्रभाव खरपतवारों पर इसका असर लंबे समय तक बना रहता है, जिससे फसल को बेहतर पोषण मिलता है। आसान उपयोग पानी के साथ मिलाकर इसका छिड़काव सरल और प्रभावी है। व्यापक प्रभाव यह चौड़ी पत्तियों वाले खरपतवार (Broadleaf Weeds) और घास वर्गीय खरपतवार (Grassy Weeds) दोनों को नियंत्रित करता है। उपयोग की विधि खुराक (Dosage) 2.67% पेनॉक्ससलम का उपयोग 0.4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। प्रति एकड़ के लिए लगभग 120-150 मिलीलीटर का उपयोग पर्याप्त होता है। घ...

फॉस्फोरस (p),के फसल में उपयोग,कार्य,मात्रा

 फॉस्फोरस (जिसे अक्सर कुछ संदर्भों में "फॉस्फोरस" के रूप में संदर्भित किया जाता है) पौधों के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है, और यह उनकी वृद्धि और विकास में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पौधों के लिए फॉस्फोरस के कुछ प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं: