सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

seed dormancy सीड डोरमेंसी को दूर करने में उपयोग की जाने वाली विधियों

 
seed dormancy 
सीड डोरमेंसी क्या है और सीड डोरमेंसी को दूर करने में उपयोग की जाने वाली विधियों का वर्णन 
  1.  जीवित बीजो को अंकुरण के लिए आवश्यक सभी दशायेउपलब्ध होने पर भी अंकुरण नही होना बीज की सुसुप्था अवस्था कहलाती है 
  2. बीजो में सुसुप्था अवस्था आन्तरिक तथा  बाहरी कारणों से होंती है 
  3. जंगली जाई  में तीन प्रकार की सुसुप्था अवस्था पाई जाती है      

 

 


 

सीड डोरमेंसी को दूर करने में उपयोग की जाने वाली विधिया

 खुरचना ( scarification)



बीज की भरी परत को रसायनिक, यांत्रिक एवम्  तापीय विधियों द्वारा तोड़ने या खुरचते है जीससे बीजो का सख़त आवरण टूटने से पानी एवम गेस का विनिमय होता है 

KNO3 ( 1-3 % ) घोल --- बिच की बाहरी परत को  तोड़ने का काम में लेते है 

थायो यूरिया (1%) एवम GA के छिडकाव से आलू की सीड डोरमेंसी को दूर करना (सुसुप्था अवस्था)

स्ल्फुरिक एसिड से कपास बीजो (1  : 10 ) को 20 मिनट तकउपचारित कर सकत आवरण हटाते है 

गर्म जल द्वारा -75 से 100 * C 

चिलिंग तापमान से उपचारित करना ( stratification)

इस विधि मेंबीजो को बोने से पूर्व 2-8*C तापमान में 12 -24 घन्टे तक रखते है



सीड व प्लांटर में अंतर

सीड -ऐसा भ्रण जो  जल,वायु,सूर्य प्रकाश आदि मिलने पर क्रियाशिल होकर एक नये पोधे को जन्म या  विकास

होउसे बीज सीड कहते है

 प्लांटर -ऐसे अंकुरित पोधे जिनको पहले छोटे -छोटे घमलो में उगाया जाता है व बाद में उनको बगीचों या खेतो में लगाया जाता है प्लान्टर होते है 

सीड थेरेपी 

सीड ( बीज ) को अलग अलग प्रकार के रसायनों से उपचार कर के सुरक्षाप्रधान की जाती है ताकि बीज स्वस्थ रहे सीड थेरेपी होती है 

 केंद्र के सीड कहाँ मिलता ह?

यह किसी विकसित होने वाली किस्म का सुरुआती बीज है 

इसे स्वयं प्रजनक द्वारा  krshi विश्वविद्यालय एवम् अनुसंधानकेन्द्रों में उत्पादित किया जाता है 

सीड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी इन हिंदी

सीड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी  से आज के इस युग में सीड कि अनेक किस्मो को उत्पन किया जा रहा है जो किसानो के लिए काफ़ी हद तक अच्छा है इस से किसानोकी आया में बडोतरी हुई  साथ ही किसानो को सीड डर में भी काफ़ी फायेदा हुआ है सीड प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी का मुख्य कार्यअच्छी गुणवता वाले सीड्स को तेयार करना है 


  • colour and texture of need seeds

  • Is it necessary y to water the cardimom seeds after planting?

  • Pioneer scented variety rice seeds

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WHEAT( गेहू )

गेहू गेहू व जों  रबी की  फसले है इस कारण इन  दोनों फसलो में उगने वाला खरपतवार भी समान प्रकार का ही उगता है इन के खरपतवार को जड से खत्म नही किया जा सकता है इन फसलो में उगने वाले खरपतवार इस प्रकार है  खेत की जुताई जब खरीफ की फसल की कटाई हो जाती है तो खेत में पड़े अवशेष को जलाये नही व उस अवशेष को खेत में है ही कल्टीवेटर से खेत में मिला दे | इससे खेत में मर्दा की उर्वरक की मात्रा बढ जाती है | खेत की  जुताई 2-3 बार जरुर करे | गेहू की मुख्ये किस्मे 1482,LOK1,4037,4042,DBW303, WH 1270, PBW 723 & सिंचित व देर से बुवाई के लिए DBW173, DBW71, PBW 771, WH 1124,DBW 90 व HD3059 की बुवाई कर सकते हैं। जबकि अधिक देरी से बुवाई के लिए HD 3298  उर्वरक की मात्रा   DAP------ 17 से 20 किलो/बीघा                                 👈 seed treatmeant सोयाबीन यूरिया------25 से 35 किलो/बीघा                                                     👈 जैविक खेती की जानकारी| बुवाई व बीज दर खाली खेत में जुताई के बाद एक बार पिलवा कर 8 से 10 दिन का भथर आने तक छोड़ दे इस से बीज को उगने में आसानी होगी |बीज को खेत में डालने से

कृषि में बायो प्रोधोगिकी की भूमिका Role of bio-technology in agriculture )Organic farming information in hindi जैविक खेती की जानकारी| (सुपर गेहू (Super wheat),Transgenic plants,Bt. Cotton,Golden rice,Hybrid Rice,डॉ. एम. एस स्वामीनाथन,)

  1. सुपर गेहू (Super wheat) - गैहू अनुसंधान निदेशालय (WDR) करनाल, हरियाणा द्वारा गेहूँ की किस्मों में 15 से 20 प्रतिशत उपज में बढ़ोत्तरी लाई गई जिसे सुपर नाम दिया गया। 2. ट्रांसजैनिक पादप (Transgenic plants) - पौधों की आनुवांशिक संरचना अर्थात जीन में बदलाव लाने को आनुवांशिक रूपान्तरित पादप कहते हैं परम्परागत पौधों की किस्मों में एक और एक से अधिक अतिरिक्त जीन जो मनुष्य के लिए लाभदायक हो जैव प्रौद्योगिकी द्वारा कृत्रिम रूप से पौधों में डाली जाती है। जैसे बीटी कपास, बीटी बैंगन, बीटी तम्बाकू, बीटी मक्का, रूपान्तरित सोयाबीन, रूपान्तरित सरसों एवं सुनहरा धान विश्व की पहली ट्रांसजैनिक फसल तम्बाकु (1987) थी। विश्व में ट्रांसजैनिक फसल उगाने में USA का प्रथम स्थान (44%) है बाद में ब्राजील (25%), अर्जेन्टीना (15%), भारत का चौथा स्थान है (7%) एंव चीन का छंटवा स्थान (2%) है। विश्व में ट्रांसजैनिक फसल उत्पादन में सोयाबीन का प्रथम स्थान (50%) है इसके बाद मक्का (23%) एवं कपास (14%) का क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान है। विश्व में ट्रांसजैनिक फसलों का उत्पादन सबसे अधिक शाकनाशी रोधी जीनों (Her

लहसुन प्राकृतिक खेती के तरीकों में Garlic की खेती,किस्मों,मौसम,बीज और बीजाई,बीज उपचार,उर्वरक,लहसुन विकास नियामक,सिंचाई,रोपण के बाद खेती के तरीके,कीड़े,रोगों,मृदा जनित रोग,लहसुन की रबर प्रकृति, कटाई, पैदावार

  garlic लहसुन प्राकृतिक खेती के तरीकों में Garlic की खेती किस्मों मेट्टुपालयम प्रकार (100 दिन) ऊटी 1 (130 दिन)   मौसम कर्पोकम: (अप्रैल - मई) कट्टीपोकम: (अक्टूबर - नवंबर)   पानी फिल्टर सुविधा के साथ गाद मिट्टी दोमट मिट्टी खेती के लिए उपयुक्त है। ठंड का मौसम खेती के लिए पर्याप्त है।   बीज और बीजाई: जमीन की जुताई करने के लिए। बार्स को 15 सेमी जगह तैयार किया जा सकता है। रोपण 7.5 सेमी स्थान पर किया जाना चाहिए। बीज दर: 1750 किग्रा / हे   बीज उपचार: लहसुन के बीज को 1% को 3% पंचगव्य, टकाकव्या, 4% स्यूडोमोनस फ्लोरसेंस, 4% ट्राइकोडर्मा विराइड, 4% अजोस्पिरिलम और 4% फॉस्फोबिया विलयन के साथ डुबोना चाहिए और फिर छाया में सुखाना चाहिए।   उर्वरक खेत में हरी खाद और एक प्रकार का पौधा तथा फूल आने के समय मिट्टी जुताई करनी चाहिए। पैमाने पर उतरने की तैयारी करते समय अच्छी तरह से विघटित खेत की खाद 50 टी / हेक्टेयर लगाई जा सकती है। भूमि तैयार करते समय जैविक रूप से विघटित खाद 5 टन / हेक्टेयर लगाई जा सकती है। पैमाने पर उतरने की तैयारी करते समय वर्मीकम्पोस्ट 5 टन / हे। 5 टन मशरूम खाद खाद को