सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

धान की नई किस्मे | धान बीजा के फायेदे | चावल की नई किस्मे | लेटेस्ट राइकिस्म 2023

सभी किसान भाइयो को मेरा नमस्कार में आज आप के लिए फिर एक बार धन ( चावल ) की कुछ किस्मो की जानकारी ले करआया  हु |  में आशा करता हु की आप सभी को मेरा ये ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगता है rice image    आज हम आप को कुछ बाते बताने वाले है जो भुत खास है  जेसे की भुत साडी कम्पनिया बाजार में धन के बीज को बेचती है परन्तु उन में से भुत से बीज नकल होते है  ये भुत जरूरी है की की आप पेसे देते है तो आप को बीज उच्च व् अच्छा मिले जिससे आपकी उत्पादन और आय दोनों में बढ़ोतरी हो  आज  आप को बताते है भारत सरकार द्वारा जरी सरकारी किस्मे जो सभी किसान उपयोग करते है किते ये ख पाना मुस्क्ली है की आप करते है या नही क्यू की असली बीज में भुत फायदे होते है  असली बीज के कुछ फायेदे  *असली बीज की उगने की क्षमता अधिक होती है  *असली बीज रोग प्रतिरोधक होते है  *असली बीज में किट कम लगते है  *असली बीज से बीज तेयार किया जा सकता है  *असली बीज की भण्डारण क्षमता अधिक होती है  *इनका बाजार मूल्य अधिक होता है      धन की कुछ नई किस्मे इस प्रकार है...

खेत तलाई योजनाएँ | राजस्थान सरकार की सरकारी योजनाएं | अशोक गहलोत सरकार की किसानों को सोगत

 खेत तलाई  योजनाएँ  | राजस्थान सरकार की सरकारी योजनाएं | अशोक गहलोत सरकार की किसानों को सोगत राजस्थान सरकार की सरकारी योजनाएं उद्देश्य वर्षा के पानी को इकठ्ठा कर सिंचाई के काम में लेने के लिए। देय अनुदान अ.जा, अ.ज.जा, लघु एवं सिमान्त कृषकों को इकाई लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम 73,500/- रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 90 प्रतिशत या 1,35,000/- रूपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर तथा अन्य श्रेणी कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 63,000/- रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर तथा 80 प्रतिशत या 1,20,000/- रूपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर जो भी कम हो, अनुदान देय है। न्यूनतम 400 घनमीटर क्षमता की खेत तलाई पर ही अनुदान देय। पात्रता कृषक के स्वयं के नाम एक स्थान पर न्यूनतम कृषि योग्य भूमि 0.3 हैक्टेयर एवं संयुक्त खातेदार की स्थिति में एक स्थान पर न्यूनतम भूमि 0.5 हैक्टेयर हो । आवेदन प्रक्रिया कृषक स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन करा सकेगा। आवेदक आवेदन पत्र ऑन-लाईन जमा किये जानें की प्राप्ति रसीद ऑन-लाईन ही प्राप्त कर सकेगा। आवेदन पत्र के समय आवश्‍यक दस्तावेज- आधार क...